कोरोनाः वाराणसी में पॉजिटिव मरीज का गांव लॉकडाउन, रविवार को एक-एक की होगी जांच

कोरोनाः वाराणसी में पॉजिटिव मरीज का गांव लॉकडाउन, रविवार को एक-एक की होगी जांच









वाराणसी में कोरोना संक्रमण का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से हड़कंप की स्थिति है। मरीज के गांव को लॉकडाउन कर दिया गया है।गांव में न तो किसी को आने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर जाने की इजाजत है। शनिवार शाम ही स्वास्थ्य महकमा मरीज के गांव पहुंच गया। रविवार को गांव के सभी लोगों की थर्मल स्कैंनिग कराई जाएगी। मरीज के घर वालों की भी जांच होगी। 


फूलपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मरीज के गांव में दहशत की स्थिति है। लोग अधिकारियों पर बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। युवक 17 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था। वहां पर उसकी जांच नहीं हुई। दिल्ली जैसे अति संवेदनशील शहर के एयरपोर्ट पर हुई लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित ट्रेन से बनारस पहुंचा। ट्रेन में उसके आस-पास के कितने लोग बैठे होंगे, वे लोग कहां-कहां गए होंगे, कोई नहीं जानता। ट्रेन से कैंट स्टेशन पर उतरने के बाद वह ऑटो से अपने गांव गया था। पुलिस अब उस ऑटो चालक की तलाश में जुटी हुई है। ऑटो चालक की भी जांच की जाएगी। 


स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पीड़ित को पहले ही संदेह था। इस कारण उसने खुद को अपने घर में बंद कर लिया था। वह किसी से मिल भी नहीं रहा था। उसकी परेशानी जब ज्यादा बढ़ गई तो वह जिला अस्पताल पहुंचा। 


फ्लाइट व ट्रेन का डिटेल हो रहा तैयार
पीड़ित जिस फ्लाइट से दिल्ली आया था, उसकी व उसके साथ के विमान यात्रियों की डिटेल जुटाई जा रही है।  वह जिस ट्रेन से बनारस आया, उसके आस-पास के बर्थ की भी डिटेल भी जुटाई जा रही है।