आजमगढ़ः फ्लिपकार्ट के डिलीवरी सेंटर से साढ़े छह लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
नगर कोतवाली के रोडवेज बाईपास पर ज्योति निकेतन स्कूल के पीछे और जीडी ग्लोबल स्कूल के बगल में स्थित फ्लिपकार्ट के डिलेवरी सेंटर इस्काट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से बदमाशों ने साढ़े छह लाख रुपये लूट लिये। आफिस के अंदर घुसे चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। तीन बदमाशों ने हेलमेट और एक ने मफलर से मुंह बांधा था। कर्मचारियों को असलहे के बल पर बंधक बना कर लूटपाट की गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हुए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनकी तस्वीरें क्लीयर नहीं हैं। बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल चुकी है। इसमें सिर्फ लुटेरों के हुलिये का ही पता चल पा रहा है।
बुधवार की शाम लगभग सवा सात बजे आफिस के अंदर कैशियर सहित आठ कर्मचारी कैश का हिसाब कर रहे रहे थे। तभी दो बाइक सवार हथियार बंद चार बदमाश आए। बाहर बाइक खड़ी कर अंदर घुस गए। तीन बदमाश हेलमेट लगाए थे। एक बदमाश मुहं में मफलर बांधे था। आफिस के अंदर घुसते ही सभी कर्मचारियों को हथियार के बल के पर एक किनारे कर दिया। ना नुकुर करने पर बदमाशों ने तीन कर्मचारियों को मारना-पीटना भी शुरू कर दिया।
इसके बाद आईपीआर मशीन, सीसीटीवी , इंटरनेट आउटर को उखाड़ कर समेट लिया और छह लाख 31 हजार 702 रुपये लूट लिया। जाते-जाते बदमाशों ने कर्मचारियों को धमकी दी कि अगर कोई यहां से हिला तो उसे गोली मार दी जाएगी। कैश लूट ले जाने के बाद कंपनी के मालिक मेहनगर कस्बा निवासी प्रमोद यादव कर्मचारियों ने सूचना दी। कंपनी मालिक की सूचना पर मौक पर जब तक पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचते ,तब तक बदमाश कैश लूट कर फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंचे डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह,एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ सिटी इलामारन जी के साथ ही नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। देर रात लगभग 12 बजे में कैशियर अभय कुमार मिश्रा की तहरीर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए कंपनी के सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। फुटेज में बदमाशों की तस्वीर साफ न होने पर बगल में जीडी ग्लोबल स्कूल के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगला। दूसरे दिन गुरुवार को भी कंपनी के खुलने पर पुलिस ने कर्मचारियों से भी पूछताछ की। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके गुप्ता ने बताया कि कंपनी के सीसीटीवी फुटेज क्लीयर नहीं है। जीडी ग्लोबल स्कूल के फुटेज से बदमाशों के हुलिया का ही पता चल पा रहा है। इस आधार पर कई संदिग्धों को निशाने पर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए मुखबिर को सक्रिय कर दिया गया है। शीघ्र ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।